संदेश

पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु JESUS HINDI LYRICS

पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु  मुझको तू अपने लहू से धो दे मेरे प्रभु  तेरे सामने झुकते है सजदा हम करते है  आत्मा और सच्चाई से आराधना करते है  पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु  (1) शुद्ध जल तू छिड़क दे, मन को मेरे बदलदे, प्रार्थना है हमारी, आत्मा से तू भर दे  पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु  (2) जितना मै तुमको जानु, उतना करीब पाऊँ, जितना मै तुझको चहुं, उतना ही आशीष पाऊँ  पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु  मुझको तू अपने लहू से धो दे मेरे प्रभु पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु 

तू पवित्र पवित्र है Tu Pavitra Pavitra Hai Hindi Song

तू पवित्र पवित्र है तू पवित्र पवित्र है तू सच्चा है प्रभु तू झूठा नहीं है तू पवित्र पवित्र है तू सामर्थी भय योग्य है तू स्वर्गो के स्वर्ग में है तू सच्चा है प्रभु तू झूठा नहीं है तू पवित्र पवित्र है तू करूणा निधान है प्रभु तू अत्यन्त महान है प्रभु तू सच्चा है प्रभु तू झूठा नहीं है तू पवित्र पवित्र है तू अधर्मो को क्षमा करता है सारे रोगों का चंगा करता है तू सच्चा है प्रभु तू झूठा नहीं है तू पवित्र पवित्र है

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा Dhanyawad Ke Saath JESUS SONG HINDI LYRICS

चित्र
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा Dhanyawad Ke Saath धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद योग्यता से बढ़ के दिया है अपनी दया से तूने मुझे माँगने से ज़्यादा मिला मुझे आभारी हूँ प्रभु मैं  तू है सच्चा ज़िन्दा खुदा तुझ पर ही भरोसा मेरा सेवा पूरी करके पाऊँ इनाम प्रभु ऐसा दो वरदान ENGLISH LYRICS Dhanyawad Ke Saath Stuti Gaoonga Hey Yeeshu Mere Khuda Upkaar Tere Hain Beshumaar Koti Koti Stuti Dhanyawad  Yogyata Se Badke Diya Hai Apni Daya Se Tune Mujhe Mangne Se Zyaada Mila Mujhe Aabhaari Hun Prabhu Mai  Tu Hai Sacha Zinda Khuda Tujh Par Hi Bharosa Mera Seva Poori Karke Paoon Inaam Prabhu Aisa Do Vardaan

यहोवा मुझे तेरी जरुरत है YAHOVA MUGHE TERI JARURAT HAI JESUS HINDI LYRICS

  बिन तेरे में खुछ भी नहीं – 2 यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 प्यार तू करता इतना – 2 अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 कोरस-1  तू मेरे चेहरे की रौनक और है मेरी कुव्वत – 2 हसमत और जलाल के बादशाह तुझसे है मेरी झीनत – 2 तेरे बिना ये जिंदगी मेरी – 2 बेरौनक बेसूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 प्यार तू करता इतना – 2 अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 कोरस-2  तेरा कलाम है ऐसे, जैसे हो अनमोल मोती – 2 चिराग है कदमो के लिए, और मेरी राहो की ज्योति – 2 साहेजमा तू ज़िंदा खुदा तू – 2 तू ना झूठी मूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 प्यार तू करता इतना – 2 अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 कोरस-3  आसमा तूने बनाया, समुन्दर की हद ठहराई – 2 चरिंद परिंद पहाड़ दरिया और फूलो से धरती सजाई – 2 कायनात इतनी सुंदर बनाई – 2 तू खुद कितना खूब सूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2 प्यार तू करता इतना – 2 अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है यहोवा मुझे तेरी जरुरत है – 2

वो साथ है वो साथ है साथ है मेरा खुदा WO SATH HAI SATH HAI MERA KHUDA HINDI LYRICS

चित्र
वो साथ है वो साथ है  साथ है मेरा खुदा – 2 छोड़े न मुझको अकेला कभी, रहता है मेरे दिल के करीब – 2 वो साथ है वो साथ है साथ है मेरा खुदा – 2 कुछ कमी हो नहीं सकती, उसके दूतों का पहरा है, हर जरूरत को पूरा जो करता, वो खुदाया मेरा है – 2 वो साथ है वो साथ है साथ है मेरा खुदा – 2 नबियों से वो सबसे बढ़कर, पाक खुदाया कमाल है, रूह से बढ़ता बातें करता, उसका जहा जलाल है – 2 वो साथ है वो साथ है साथ है मेरा खुदा – 2 हिला नहीं सकती आँधियाँ मुझको, वो मेरा रखवाला है, जीवन में है नाम उसी का, नाम जो सबसे आला है – 2 वो साथ है वो साथ है साथ है मेरा खुदा – 2

चिंता न कर Chinta Na Kar Jesus Hindi Lyrics song

चित्र
चिंता न कर , वो तेरे साथ है आँधिया तुझे , डरा न सकेगी लेहरे तुझे , डूबा न सकेगी   (x2) क्यूंकि तेरा परमेश्वर तेरे साथ है ....... चिंता न कर , वो तेरे साथ है जीवन की राहों में हालात यूँ होंगे सुझेगा न कुछ भी जब द्वार बंद होंगे फिर भी भरोसा तेरा येशु पे रखना मतलब की इस दुनिया में येशु है अपना चिंता न कर , वो तेरे साथ है कोई नहीं है , किसीका यहाँ पर बस एक येशु है , सच्चा यहाँ पर   (x2) तेरी उंगली को पकड़के तुझको चलाएगा गिरने न देगा तुझको , बाहों में उठाएगा चिंता न कर , वो तेरे साथ है Chinta na kar Wo tere sath hai Aandhiya tujhe dara na sakegi Lehre tujhe dooba na sakegi Kyuki tera parmeshwar tere sath hai Jeevan ki raho mein Haalat yun honge Sujhega na kuch bhi Jab dwar band honge Fir bhi bharosa tera Yeshu pe rakhna Matlab ki is duniya mein Yeshu hai apna Koi nahi hai kisika yaha par Bas ek Yeshu hai Sacha yaha par Teri ungli ko pakadke Tujhko chalaega Girne na dega tujhko baaho mein uthaega

तेरे भवन में आया हूँ mere yeshu yeshu jesus hindi song

तेरे भवन में आया हूँ भेंट और अर्पण लाया हूँ -2 जो भी है तूने दिया करता हूँ तेरा शुक्रिया -2 मेरे यीशु, यीशु, मेरे यीशु, यीशु मेरे यीशु, यीशु तू ही है मेरा सृजनहार तेरी पावन दया से, बसा है जहां -2 तू पवित्र है प्रभु, तू है महान तेरी स्तुति महिमा, करे बार-बार -2