TERE STUTI PRASHANSA HO
AVARNIT SONG -3
अवर्णित गाना -3
तेरी स्तुति प्रशंसा हो,
तेरी हर पल महिमा हो – 2
तू अवर्णित है तू सुंदर है,
मेरा पहला पहला प्यार है – 2
तेरी स्तुति प्रशंसा हो,
तेरी हर पल महिमा हो – 2
(1) मेरी निराशाओं में मेरी आशा बना तू,
मेरी खामोशियों को समझा तूने प्रभु,
मेरी निराशाओं में मेरी आशा बना तू,
मेरी खामोशियों को समझा तूने प्रभु
तू अवर्णित है तू सुंदर है,
मेरा पहला पहला प्यार है – 2
तेरी स्तुति प्रशंसा हो,
तेरी हर पल महिमा हो – 2
(2) दिल की गहराइयों में बसता तू ही प्रभु,
तेरी इच्छाओं को मैं पूरा करता चलूं,
दिल की गहराइयों में बसता तू ही यीशु,
तेरी इच्छाओं को मैं पूरा करता चलूं
तू अवर्णित है तू सुंदर है,
मेरा पहला पहला प्यार है – 2
तेरी स्तुति प्रशंसा हो,
तेरी हर पल महिमा हो – 2
तू अवर्णित है तू सुंदर है,
मेरा पहला पहला प्यार है – 2
तेरी स्तुति प्रशंसा हो,
तेरी हर पल महिमा हो – 2
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें