जीवन मिलेया मिलेया Jiwan Milya Milya jeaus song lyrics
जीवन मिलेया मिलेया
आषीश ठहरीं ठहरीं
बरकत आयी आयी ऐ खुदा
बंधन टूटे टूटे
गम भी छूटे छूटे
आंसू सूखे सूखे ऐ खुदा
जीवन मिलेया मिलेया
आषीश ठहरीं ठहरीं
बरकत आयी आयी ऐ खुदा
मेरी ढाल वो बन जाता
ख्याल रखता हर पल का
मेरे दुख सुख का साथी मेरे साथ साथ चलता
ना मैं रुकना रुकना ना मैं थकना थकना
करूँगा महिमा महिमा ऐ खुदा
जीवन मिलेया मिलेया
आषीश ठहरीं ठहरीं
बरकत आयी आयी ऐ खुदा
ईमान जो मैंने किया हाथ तेरा थाम लिया
तूने मुझ पे तरस किया मुझे चंगा कर दिया
आनंद पाया पाया तू जबसे आया आया
दुश्मन हारे हारे ऐ खुदा
जीवन मिलेया मिलेया
आषीश ठहरीं ठहरीं
बरकत आयी आयी ऐ खुदा
येशु जीवन का सागर भरपूरि देता है
मुझे बेटा बनाकर वो आशीष वो देता है
न कोई तुझसा मिलेगा न कोई तुझसा होगा
तू सबसे सुन्दर सुन्दर ऐ खुदा
जीवन मिलेया मिलेया
आषीश ठहरीं ठहरीं
बरकत आयी आयी ऐ खुदा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें