तेरे जैसा ना कोई मिला ( Maine Dhundha Ye Sara Jahan) jesus song lyrics
मैंने ढूंढा ये सारा जहां
तेरे जैसा ना कोई मिला – 2
जैसे तूने किया है क्षमा,
तेरे जैसा ना कोई मिला – 2
मैंने ढूंढा ये सारा जहां, तेरे जैसा ना कोई मिला
(1)
पापों का था कर्ज मुझपे जो भारी,
दुखों मे जिंदगी गुजरी थी सारी
मेरे गुनाहों से मुझको बचाने,
तूने खुदा अपनी जिंदगी थी वारी – 2
तूने कर दी है कीमत अदा,
तेरे जैसा ना कोई मिला
(2)
दुनिया के आगे दुहाई बहुत दी,
आँसू के बिन ना मिला मुझको कुछ भी
तुझको मिला जब मै तब तुझको जाना,
तब तेरे आगे जो मैंने दुआ की – 2
तूने सुन ली है मेरी दुआ,
तेरे जैसा ना कोई मिला
(3)
हसरत को पूरी तूने किया है,
जो मैंने मांगा वो तूने दिया है
देके सुकून मेरी ज़िंदगी को तूने,
मेरा हर एक बोझ तूने लिया है – 2
मेरी खुशियों की तू है वजह,
तेरे जैसा ना कोई मिला
मैंने ढूंढा ये सारा जहां,
तेरे जैसा ना कोई मिला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें